हरिद्वार पहुंची ऐतिहासिक दमड़ी यात्रा का स्वागत किया

0
83

पीयूष वालिया

हरिद्वार पहुंची ऐतिहासिक दमड़ी यात्रा का स्वागत किया
प्रेरणादायी हैं गुरू रविदास महाराज के जीवन आदर्श-राजवीर सिंह कटारिया
हरिद्वार, 6 अप्रैल। भगवान रविदास के प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में जालंघर से निर्मला छावनी स्थित गुरू रविदास आश्रम बेगमपुरा पहुंची ऐतिहासिक दमड़ी यात्रा का समाजसेवी एवं जिला बार संघ के पूर्व अध्यक्ष एडवोकेट सुशील कुमार, राजवीर सिंह कटारिया, दिनेश कुमार शर्मा, राजेंद्र कटारिया, विशाल राठौर,सोनू लाठी, बृजेश कुमार, भोला शर्मा, अशोक कटारिया, अंकुश शेरशाल, विजयपाल सिंह, प्रवीण कुमार, वरिष्ठ भाजपा नेता डा.विशाल गर्ग आदि ने बाल्मीकि चैक पर यात्रा में शामिल संतों और श्रद्धालुओं पर पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। समाजसेवी राजवीर सिंह कटारिया एवं बार संघ के पूर्व अध्यक्ष एडवोकेट सुशील कुमार ने कहा कि गुरू रविदास महाराज के जीवन आदर्शो से समाज को प्रेरणा मिलती है। गुरू रविदास महाराज ने समाज उत्थान में अपना योगदान दिया। मानव कल्याण के लिए जीवन समर्पित करने वाले गुरू रविदास महाराज की शिक्षाएं सदैव प्रासंगिक रहेंगी। डा.विशाल गर्ग ने कहा कि भारत महापुरूषों का देश है। गुरू रविदास महाराज ने अपनी वाणी और विचारों से समाज को समरसता का संदेश दिया। स्वागत के उपरांत संत निर्मलदास महाराज, संत इन्द्रदास शेखे एवं बहन संतोष की अगुवाई में भव्य शोभायात्रा के रूप में यात्रा हरकी पैड़ी पहुंची और गंगा आरती एवं दर्शन के उपरांत वापस निर्मला छावनी स्थित गुरू रविदास आश्रम आकर संपन्न हुई। इस अवसर पर आश्रम में अखण्ड पाठ, कथा कीर्तन एवं संत समागम का आयेाजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में संत एवं श्रद्धालु शामिल हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here