हरिद्वार के राजवीर सिंह अंतर्राष्ट्रीय कुश्ती चैम्पियनशिप में जौहर दिखाएंगे

0
24

पीयूष वालिया

हरिद्वार के राजवीर सिंह अंतर्राष्ट्रीय कुश्ती चैम्पियनशिप में जौहर दिखाएंगे।
तृतीय स्थान प्राप्त कर उत्तराखण्ड का नाम रोशन किया।
ग्रामीणों ने गर्मजोशी से स्वागत किया।
लालढांग, संवाददाता। राष्ट्रीय कुश्ती चैम्पियनशीप में हरिद्वार के सपूत राजवीर सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त कर उत्तराखण्ड का नाम रोशन किया है। नोएडा में खेल गये अंडर 15 वर्ग राष्ट्रीय कुश्ती चैम्पियनशिप मे हरियाणा गोल्ड मैडल के साथ प्रथम , दिल्ली सिल्वर के साथ द्वितीय और उत्तराखंड कांश्य पदक के साथ तृतीय स्थान पर रहा। देव संस्कृत विश्वविद्यालय शांतिकुंज हरिद्वार में कोच नरेंद्र गिरी के नेतृत्व में हरिद्वार के शेर ने तीन वर्षो तक कड़ी मेहनत के बाद राष्ट्रीय कुश्ती में लोहा मनवा दिया। अब राजवीर सिंह जल्द ही अंतर्राष्ट्रीय रेशलिंग में उत्तराखण्ड का प्रतिनिधित्व करेंगे।
हरिद्वार ग्रामीण के दूधला दयालवाला गाँव के छोटे से परिवार से आने वाले राजवीर सिंह ने गाँव, जनपद और प्रदेश का नाम भी स्वर्णीय कर दिया। गाँव में ही दशवी की परीक्षा पास करने के बाद गैंडीखाता से इंटर पास की। आर्थिक स्थिति मजबूत नही थी लेकिन शारीरिक रूप से हष्टपुष्ट होने के चलते राजवीर ने कबड्डी और कुश्ती का शुरू से ही शौक़ रहा। लेकिन मन में कुछ कर गुजरने कि चाह राजवीर को हरिद्वार के शांतिकुंज ले आई और कुश्ती के कोच नरेंद्र गिरी ने इस हीरे को तरासना शुरू किया और उत्तराखंड का सपूत राष्ट्रीय कुश्ती चैम्पियन का हीरा बन् गया। राजवीर सिंह के गाँव पहुंचने पर ग्रामीणों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। इस पर राजवीर ने अपनी कामयाबी के लिए जीजा और बहन को श्रेय दिया। कोच नरेंद्र गिरी ने बताया कि राजवीर सिंह एक होनहार और मेहनती युवा है। जिसकी मेहनत रंग लाई है। अव अतर्राष्ट्रीय स्तर की लड़ाई के लिए तैयारी की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here