भूमिधरी के लिए पिछले 42 वर्षों में हुई सबसे बड़ी जीत : महावीर सिंह रावत

0
43

पीयूष वालिया

भूमिधरी के लिए पिछले 42 वर्षों में हुई सबसे बड़ी जीत : महावीर सिंह रावत

*15 दिनों में गठित की गई समिति सरकार को प्रेषित करेगी प्रस्ताव*

*पुनर्वास विभाग वन विभाग एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों ने विस्तृत चर्चा के पश्चात लिखित में दिया आश्वासन*

पथरी: पिछले लंबे समय से टिहरी से विस्थापित हुए सैकड़ों परिवार अपने अधिकार की लड़ाई लड़ रहे है जिसमे उनको एक आशा की किरण नजर आई।
आपको बता दे की पिछले 42 वर्षों से लगातार भूमिधरी के लिए अपने हक की लड़ाई लड़ रहे पथरी क्षेत्र के टिहरी विस्थापितों के लिए एक आशा की किरण जगी है बीते कुछ दिनों पहले जिलाधिकारी हरिद्वार के द्वारा भूमिधरी को लेकर एक समिति बनाई गई थी जिसमें अध्यक्ष के तौर पर प्रभारी वनाधिकारी हरिद्वार वन प्रभाग हरिद्वार एवं सदस्य के तौर पर अधिशासी अभियंता, खारा परियोजना निर्माण खंड -1/ पुनर्वास अधिकारी, नायब तहसीलदार फेरूपुर, तहसील हरिद्वार तथा सर्वे कानूनगो बंदोबस्त विभाग के दो सदस्य सम्मिलित थे। इसी कड़ी में आज दिनांक 7 अप्रैल 2024 को उपरोक्त समिति के द्वारा टिहरी डोब नगर के बारात घर में विस्थापितों के साथ बैठक की गई जिसमे पुनर्वास विभाग वन विभाग एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों ने लोगों से विस्तृत रूप से चर्चा की। सभी लोगों ने अपने-अपने पक्ष रखें जिसके पश्चात बैठक में समिति के द्वारा निर्णय लिया गया कि 15 दिनों के अंदर गठित की गई समिति भूमिधरी के संबंध में सरकार को प्रस्ताव प्रेषित करेगी।
15 दिनों में प्रस्ताव सरकार को भेजने की बात को समिति के द्वारा लिखित रूप में अपने हस्ताक्षर करके बैठक में मौजूद सभी लोगों को पढ़कर सुनाई गई। वहीं दूसरी ओर मीडिया से वार्ता के दौरान महावीर सिंह रावत ने कहा कि पिछले 42 वर्षों से चल रही लड़ाई में यह सबसे बड़ी जीत है जिस प्रकार समिति के द्वारा आज लिखित रूप में आश्वासन दिया गया है तो हमें लगता है वह दिन दूर नहीं कि हमें भूमिधरी का अधिकार जल्द मिलेगा। वहीं अगर प्रशासनिक अधिकारियों की बात करें तो वह मीडिया से वार्ता एवं सवालों से बचते नजर आए। इस बैठक में
ग्राम प्रधान आदर्श टिहरीनगर भाग 1 मंजीत खारोला, समाजसेवी महावीर सिंह खारोला प्रधान डोबनगर खुशीदास,प्रधान घोंटी नरेंद्र रावत, प्रधान प्रतिनिधि रविंद्र सिंह बंदरकोटी, सोबन सिंह चौहान, गब्बर सिंह पंवार, प्रमोद नौटियाल के साथ सैकड़ो पुरुष एवं महिलाएं मौजूद रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here