पीयूष वालिया
हरिद्वार। श्रद्धालुओं और दक्षिण काली मंदिर के कर्मचारियों के बीच विवाद हो गया। किराये की पर्ची काटने को लेकर हुए झगड़े में लाठी-डंडे चल गए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
रविवार की दोपहर सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ। जिसमें दक्षिण काली मंदिर के प्रवेशद्वार के पास कुछ मंदिर से जुड़े कर्मचारी हाथों में लाठी-डंडे लेकर कुछ बैग टांगे युवकों को मार रहे हैं। युवक भी उनसे हाथापाई करते दिख रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने इसकी जांच पड़ताल की। तब सामने आया कि कुछ श्रद्धालु मंदिर में दर्शन के लिए आए थे। जहां किराये की पर्ची काटने को लेकर उनकी मंदिर के कर्मचारियों से गेट पर कहासुनी हो गई। इसके बाद विवाद बढ़ गया और मामला मारपीट में बदल गया। जिसके बाद कर्मचारियों ने डंडों से श्रद्धालुओं की पिटाई कर दी। श्रद्धालुओं ने भी अपना हाथ साफ किया। किसी श्रद्धालु ने अपने मोबाइल फोन में ये घटनाक्रम कैद कर लिया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। एसओ श्यामपुर नितेश शर्मा का कहना है कि अभी किसी भी पक्ष की तरफ से तहरीर नहीं आई है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।