आज रानीपुर विधानसभा के कार्यकर्ताओ ने टिहरी विस्थापित कांग्रेस कार्यालय पर पार्टी का एक सो सेतीसवाँ स्थापना दिवस मनाया

0
175

अर्चना धींगरा

 

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कांग्रेस नेता प्रदेश सदस्य आउटरीच कमेटी संजीव चौधरी ने कहा की कांग्रेस पार्टी का एक लम्बा और त्याग का इतिहास है देश की आज़ादी में जब तत्कालीन भाजपा संघ के नेता अंग्रेजो की दलाली में लगे हुए थे और जेल से छूटने के लिए माफ़ी नामा लिख रहे थे तब कांग्रेस नेता देश की आज़ादी के लिए अपने प्राण बलिदान कर रहे थे आज़ादी में दीवाने कांग्रेस नेताओ का और देश की जनता का बलिदान ही था जो देश आज़ाद हुआ और आज हम खुली हवा में जी रहे है चौधरी ने कहा देश में आज़ादी से पहले सुई तक नहीं बनती थी और कांग्रेस ने देश की सत्ता सम्भालने के बाद देश को विकास के मार्ग पर इतने तेज चलाया की देश में हवाई जहाज़ तक बंनने लगे थे और गेल भेल सेल रेल सब कांग्रेस के जमाने में लगाई गई थी जिसको आज भाजपा सरकार ने बेच दिया चौधरी ने कहा की देश कांग्रेस की सरकार में ही उन्नति और विकास पर चल सकता है भाजपा के झूठे वादों से देश नहीं केवल भाजपा और कुछ पूँजीपतियों का ही विकास हो सकता है देश की सत्ता हासिल करने के लिए भाजपा के नेता धर्म का सहारा ले कर देश में नफ़रत का ज़हर घोल रहे है लोगों को आपस में लड़ा रहे है जो आने वाले समय में देश में हालत ख़राब कर सकता है चौधरी ने कहा कांग्रेस की सोच हमेशा सर्वोदय की रही है अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति से विकास की शुरुआत हो पर भाजपा की सोच मात्र कुछ घरानो को आगे बढ़ाने की रही है इस लिए देश की जनता अब फिर से कांग्रेस की और वापस आ रही है और कांग्रेस की ज़रूरत आज देश को है

 

कार्यक्रम में मुख्य रूप से निर्मला चिल्वाल,स्नेहलता चौहान,संतोष,पूनम सिंह,गीता सिंह  राजेंद्र धीमान,रामआशीष यादव,आरएस पाल,भगवान सिंह तोमर,खजान चंद,राम अवध यादव,कमलाकांत,नफ़े सिंह,आर एस पासवान,बीएन सिंह,माँगे राम,बीडी पोरदार,एके शर्मा,चिंगारी यादव व परशुराम आदि अनेक उपस्तिथ रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here