कांवड़ मेले की आड़ में तोड़े थे 07 दुकानों के ताले बहादराबाद पुलिस ने किया खुलासा

0
339

पीयूष वालिया अर्चना धींगरा

कांवड़ मेले की आड़ में तोड़े थे 07 दुकानों के ताले  बहादराबाद पुलिस ने किया खुलासा

🔹 02 अभियुक्त गिरफ्तार

🔹 कांवड़ियों का भेष धर, दिया था घटना को अंजाम

🔹 चोरी का सामान व नगदी बरामद

 

बीते माह हुए कांवड मेले के दौरान 07 दुकानों में चोरी का खुलासा करते हुए बहादराबाद पुलिस ने 02 शातिर चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।

 

कांवड़ मेले से हर हरिद्वार वासी वाकिफ है किसी का दिल भोले की झांकियों ने जीता तो, कई करोड़ों के #Dj के दीवाने हो गए। इसी मौके का फायदा उठा 02 बहरूपिए कावड़ियों का भेष धर कई दुकानों का ताला तोड़ फुर्र हो गए थे।

 

बहादराबाद पुलिस ने SO नितेश शर्मा के कुशल नेतृत्व में गठित पुलिस टीम के अथक प्रयासों व CCTV कैमरों की मदद से अभियुक्त…

1- जीशान निवासी मुस्तफाबाद बहादराबाद, हाल निवासी कलियर

2- गुलबहार निवासी रामपुर चुंगी रुड़की 

        …को चोरी के सामान (01 मोबाइल फोन, 02 जोड़ी जूते, 01 ट्रिमर, 02 बेल्ट आदि) के साथ गिरफ्तार कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की गई।

 

पुलिस टीम

SO बहादराबाद नितेश शर्मा

SI आनंद मेहरा (I/C चौकी कस्बा)

SI हेमदत भारद्वाज (I/C शांतरशाह)

SI जगमोहन

का0 अंकित, का0 विपिन सकलानी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here