बल, बुद्धि और विद्या प्रदान करते हैं भगवान हनुमान-महंत कौशल गिरी

0
30

पीयूष वालिया

बल, बुद्धि और विद्या प्रदान करते हैं भगवान हनुमान-महंत कौशल गिरी
हरिद्वार, 23 अप्रैल। बिल्केश्वर स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में हनुमान जयंती का पर्व श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। श्री पंचायती आनन्द अखाड़े के थानापति महंत कौशल गिरी एवं श्रीमहंत शंकरानंद के सानिध्य में बजरंग बली की विशेष आरती की गयी। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। सभी को हनुमान जयंती की बधाई देते हुए महंत कौशल गिरी एवं श्रीमहंत शंकरानंद ने कहा कि भगवान हनुमान भक्तों को बल, बुद्धि ओर विद्या प्रदान करते हैं। नियमित रूप से और पूर्ण विधि विधान से बजरंग बली की आराधना करने वाले भक्तों के जीवन के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं। अंर्तमन में व्याप्त अज्ञान रूपी अधंकार दूर हो जाता है। सात्विक विचारों का उदय होता है। जिससे प्रत्येक कार्य में सफलता प्राप्त होती है। पूजा अर्चना के उपरांत श्रद्धालु भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर माता संतोष गिरी, अतिश मिश्रा, सौरभ शर्मा, मोहित, तरूण देवली, प्रदीप पांडे, पंडित उमानाथ शास्त्री आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here