एक शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया

0
45

पीयूष वालिया

एक शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया
हरिद्वार, 25 अप्रैल। उत्तर भारतीय वार्ता एवं डिस्टिक स्पोर्ट्स अकादमी के संयुक्त तत्वाधान में देश पर मर मिटने वाले क्रांतिकारियों एवं सेना के जवानों की याद में एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन पीसी चिल्ड्रन एकेडमी जूनियर हाई स्कूल ज्वालापुर में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि निर्मल संतपुरा कनखल के महंत जगजीत सिंह शास्त्री देवी सरस्वती मूर्ति तथा संत स्वर्गीय महेंद्र सिंह मूर्ति पर माल्यार्पण कर किया। इस अवसर पर डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स अकादमी के अध्यक्ष अरविंद अग्रवाल, पुण्यदायी सेवा समिति कनखल के रविंद्र गोयल, आनंद कुमार टुटेजा तथा विद्यालय के अध्यक्ष कुलदीप शर्मा उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में कनखल, हरिद्वार, ज्वालापुर की विभिन्न अकेडमी के नन्हे मुन्ने बालक बालिकाओं ने सुंदर देशभक्ति गीत प्रस्तुत कर उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया। सभी ने जोरदार तालियो से प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन किया।
प्रतिभाग करने वाले सभी बालक बालिकाओं को श्री पंचायती बड़ा अखाड़ा उदासीन के महंत गोविंद दास द्वारा गोल्ड मेडल पहना कर सम्मानित किया गया। पुरस्कार वितरण में उत्तर भारतीय वार्ता के प्रकाशक प्रभात कुमार, पुष्प लता गहलोत, विद्यालय के अध्यक्ष कुलदीप शर्मा तथा अकादमी के पदाधिकारी मौजूद रहे। बालक बालिकाओं के प्रशिक्षकों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन अकादमी के सचिव भारत भूषण एवं संजय भारती ने किया।
फोटो नं.5-कार्यक्रम के दौरान
—————————————————-

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here