पीयूष वालिया
सीएओएच के सचिव ने आरोपों को बताया निराधार
हरिद्वार,5 मई। किशोरी लाल क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष द्वारा लगाए गए आरोपों को निराधार बताते हुए क्रिकेट एसोसिएशन आफ हरिद्वार के सचिव इंद्रमोहन बड़थ्वाल ने कहा कि दबाव बनाकर अपने हित साधने के लिए एसोसिएशन पर निराधार आरोप लगाए जा रहे हैं। खिलाड़ियों का चयन पूरी पारदर्शिता से किया जाता है। एसोसिएशन के माध्यम से कई प्रतिभावान खिलाड़ी राज्य को मिले हैं। उन्होंने कहा कि सभी एकेडमी एसोसिएशन के लिए समान हैं।