पीयूष वालिया
चोरी के माल समेत तीन गिरफ्तार किए
हरिद्वार, 30 मई। थाना श्यामपुर पुलिस ने घर में घुसकर गहने, नकदी और मोबाइल फोन चोरी करने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से चोरी किया गया सामान और घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद की गयी है। गाजीवाली निवासी ज्योति वर्मा ने पुलिस को तहरीर देकर चोरी का मुकद्मा दर्ज कराया था। मुकद्मा दर्ज करने के बाद जांच पड़ताल करते हुए पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की सूचना पर तिरछा पुल कांगड़ी के पास से दानिश पुत्र जिन्दा हसन व जावेद पुत्र अबरार निवासी ग्राम खाद गोदाम के पास कटारपुर थाना पथरी व सोएब पुत्र मकसूद निवासी भिम्मकपुर लकसर को घटना में प्रयुक्त बाइक समेत गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद आरोपियों की निशानदेही पर 9 अंगूठी, 1 लोंग, 1 मोबाइल फोन व 14 हजार रूपए की नकदी बरामद की गयी। पुलिस टीम में एसआई अजय कृष्ण, एसआई मनोज रावत, एसआई देवेंद्र सिंह पाल, हेडकांस्टेबल दरम्यान सिंह, अनिल कुमार, कांस्टेबल कृष्ण कुमार व रमेश सिंह शामिल रहे।
—————————————————-