पीयूष वालिया
कुमांउनी एकता समिति ने चलाया सदस्यता अभियान
हरिद्वार, 12 मई। कुमाउँनी एकता समिति के शिवालिक नगर स्थित कार्यालय पर सदस्यता अभियान चलाया गया। सदस्यता अभियान के पहले दिन 25 परिवारों ने समिति की सदस्यता ली। समिति के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह चैहान ने बताया कि सदस्यता अभियान का उद्देश्य समाज के सदस्यों एवं उनके परिजनों की जानकारी प्राप्त करना है। ताकि भविष्य में समाज के हित में इसका उपयोग किया जा सके। सदस्यता आवेदन पत्र में प्रमुख रूप से परिवार के मुखिया का नाम, जनपद हरिद्वार में निवास स्थान का पता, ब्लड ग्रुप, गोत्र, अभिरुचि, मूल निवास स्थान का पता एवं परिवार के सदस्यों का विस्तृत विवरण सम्मिलित किया गया है। उन्होंने सभी सदस्यों से सहयोग की अपील करते हुए बताया कि आने वाले दिनों में नवोदय नगर, सुभाष नगर, टिहरी विस्थापित कॉलोनी, भेल, ज्वालापुर, कनखल, हरिद्वार, जगजीतपुर, हरिआश्रय कॉलोनी पतंजलि, भोपतवाला, रुड़की, लक्सर, भगवानपुर सहित पूरे जनपद में सदस्यता अभियान चलाया जाएगा। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह चैहान, सचिव ललित मोहन जोशी, महासचिव भुवन भट्ट, कोषाध्यक्ष मनोज पंत, सहकोषाध्यक्ष दिनेश कांडपाल एवं प्रचार मंत्री सतीश पाठक मौजूद रहे।