पीयूष वालिया
शांतिकंुज परिवार ने गंगा सफाई में खूब पसीना बहाया
हजारों गायत्री साधकों ने गंगा की गोद से कई टन कूड़ा निकाले
हरिद्वार 14 मई।
हरिद्वार के शांतिकंुज परिवार को जब जब सेवा, स्वच्छता के लिए अवसर मिलता है, तब तब गायत्री साधक पूरे मनोयोगपूर्वक जुट जाता है। गंगा सप्तमी के पावन अवसर पर शांतिकंुज के हजारों से अधिक साधकों ने भागीरथी बिन्दु ठोकर नंबर 1 से 20 तक के गंगा तटों पर वृहद स्तर पर स्वच्छता अभियान चलाया।
इस दौरान पीतवस्त्रधारी साधकों ने गंगा मैया की गोद में फंसे कई टन कूड़े-कचरे को निकाल बाहर किया। कई साधकों के पैरों में चोट आ जाने के बाद भी वे पूरी तन्मयता के साथ सफाई अभियान में जुटे दिखे। हालांकि शांतिकुंज की चिकित्सा दल ने गंगा के निकट ही प्राथमिक उपचार कर दिया।
स्वच्छता अभियान के दौरान शांतिकुंज के साधकों ने मानव श्रृृंखला बनाकर गंगा की गोद से कूड़ा कचरा निकाला और उसे एक जगह इकट्ठा किया। सफाई अभियान में शांतिकुंज के अंतेवासी कार्यकर्ता भाई-बहिनों सहित विभिन्न प्रशिक्षण शिविर में आये नर-नारियों ने प्रतिभाग किया।
यह स्वच्छता अभियान अखिल विश्व गायत्री परिवार के प्रमुखद्वय श्रद्धेय डॉ प्रणव पण्ड्या एवं श्रद्धेया शैलदीदी की प्रेरणा से शान्तिकंुज के व्यवस्थापक श्री महेन्द्र शर्मा जी के निर्देशन में चलाया गया।