घर में घुसकर दिनदहाड़े वृद्धा की हत्या, पुलिस जांच में जुटी

0
333

पीयूष वालिया

घर में घुसकर दिनदहाड़े वृद्धा की हत्या, पुलिस जांच में जुटी
हरिद्वार, 14 मई। ज्वालापुर में एक वृद्धा की घर में घुसकर दिनदहाड़े हत्या कर दी गयी। जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर सीओ ज्वालापुर शांतनु पराशर समेत ज्वालापुर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और वृद्धा के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल भी मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना कर पुलिस को दिशा निर्देश दिए। पुलिस मामले की जांच और हत्यारोपियों की तलाश में जुट गयी है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला जा रहा है। जानकारी के मुताबिक ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला चाकलान में रहने वाली बुजुर्ग महिला अर्चना (63 वर्ष) पत्नी स्वर्गीय उमाकांत श्रोत्रिय घर में अकेली थी। उनके परिवार के अन्य लोग और आसपास रहने वाले अन्य तीर्थ पुरोहित परिवार गंगा सप्तमी पूजन के लिए हरकी पैड़ी गए हुए थे। पुलिस के अनुसार इसी दौरान दो युवक घर में घुसे और किसी भारी चीज से महिला के सिर पर हमला कर दिया। जिससे उनकी मौत हो गयी। महिला के चिल्लाने की आवाज सुनकर पड़ोस में रहने वाले उनके रिश्तेदार का बेटा छत के रास्ते घर में पहुंचा तो महिला खून से लथपथ पड़ी थी। फिलहाल हत्या की कोई ठोस वजह सामने नही आ पायी है। घर में चोरी आदि होने की जानकारी भी सामने नहीं आयी है। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है। एसएसपी ने पुलिस को जल्द खुलासा करने के निर्देश दिए हैं। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here