पीयूष वालिया
*पुलिस टीम ने गौमांस व गौकशी के उपकरण किए बरामद*
मोटरसाइकिल से गौमांस ले जा रहा 01 अभियुक्त दबोचा
*मुकदमा दर्ज, मौके से फरार 02 अभियुक्तों की तलाश जारी*
*कोतवाली मंगलौर*
दिनांक 03.04.2023 को मुखबिर द्वारा कोतवाली मंगलौर में सूचना देने पर पुलिस टीम ने गोवंश स्क्वायड को साथ लेकर ग्राम टांडा बनेड़ा में दबिश दी। इस दौरान पुलिस टीम ने मौके पर मोटरसाइकिल सहित 01 अभियुक्त को दबोचकर गौमांस तथा गोकशी के उपकरण बरामद किए। मौके से फरार 02 अभियुक्तों की तलाश की जा रही है। तीनों अभियुक्तों के विरुद्ध कोतवाली मंगलौर में उत्तराखंड गोवंश संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया।
*गिरफ्तार अभियुक्त-*
1- आदिल पुत्र खलील निवासी टांडा बनेड़ा मंगलौर
*फरार अभियुक्त-*
1- शोहराब निवासी टांडा बनेड़ा
2- मोनू निवासी उपरोक्त
*बरामद माल-*
1- 146 किलो का मांस
2- मोटरसाइकिल no UK17H.5357
3- बाट तराजू व अन्य उपकरण
*पुलिस टीम-*
1- प्रभारी निरीक्षक मनोज मेनवाल
2- सब इंस्पेक्टर आशीष नेगी
3- कॉन्स्टेबल तेजपाल
*गो स्कॉट टीम*
1- उप निरीक्षक शरद सिंह
2-हे0का0 सुनील सैनी
3 कांस्टेबल राजेंद्र