नव भारतीय किसान संसगठन (आ.) की तीन दिवसीय चिंतन शिविर शुरू

0
225

पीयूष वालिया

नव भारतीय किसान संसगठन (आ.) की तीन दिवसीय चिंतन शिविर शुरू
नरेन्द्र मोद को तीसरी बार प्रधनमंत्री बनने की दी शुभकानाएं
हरिद्वार। अलकनंदा घाट पर आयोजित नव भारतीय किसान संगठन (आ0) के तीन दिवसीय अधिवेशन चिंतन शिविर 9 से 11 जून तक चलेगा। शिविर में सम्पूर्ण कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी किसान हित के संबंध में कार्ययोजना बनाई जायेेगी। बैठक में अमेठी, प्रतापगढ़, अयोध्या, रायबरेली, सीतापुर, गोण्डा, बस्ती यूपी से एवं उत्तराखंड के जिलों से पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। बैठक को संबोधित करते हुए संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्मल शुक्ला ने देश में भाजपा की सरकार और नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार प्रधनमंत्री बनने की शुभकामनाएं देते हुए किसानों के हितों में कार्य करने की उम्मीद जताई। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जो कार्य एवं देश के विकास में योगदान दिया है। उससे अधिक विकास आगामी 5 वर्षों में करेंगे। उत्तराखंड के प्रदेश प्रभारी डा. सतीश जरावरे एवं हरिद्वार जिलाध्यक्ष भुल्लन त्यागी ने चिंतन शिविर का संचालन किया। इस मौके पर अंबेडकर नगर महिला जिलाध्यक्ष श्रीमती मालती देवी, जिला महिला अध्यक्ष चिंतामंणि मिश्रा, राजपति देवी, शिव शंकर मिश्रा, जाखन सिंह पटेल, हरि प्रसाद उपाध्याय, पिंटू पंडित, सुनील पफौजी, राजेन्द्र बहादुर सिंह सहित देश भर से आए किसान मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here