पीयूष वालिया
*आगामी ईद-उल-जूहा को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु ग्राम प्रधान/ एस0पी0ओ0, मस्जिद कमेटी मेंबर्स व थाना क्षेत्र के गणमान्य, सम्भ्रान्त व्यक्तियों की गोष्ठी आयोजित*
आज दिनांक 16.06.2024 को लक्सर पुलिस द्वारा ईद उल जुहा को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु गांव में जाकर गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें थाना क्षेत्र के समस्त सीएलजी मेम्बर, ग्राम प्रधान, व थाना क्षेत्र के सम्भ्रान्त व्यक्तियों मस्जिद कमेटी मेंबर्स द्वारा प्रतिभाग किया गया।
पर्व को लेकर क्षेत्र मे शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु मौजूद लोगों के सुझाव लेकर अनेक बिन्दुओं पर चर्चा की गई। हिदायत करते हुये कहा गया कि आगामी पर्व ईद उल जुहा पर्व को सभी समुदाय की भावनाओं को ध्यान में रखते हुये शांति एवं सौहार्द पूर्वक मनाएं। सभी उपस्थित जन से सहयोग की अपील की गयी।