पीयूष वालिया
कच्ची शराब की भट्ठियों को नष्ट किया
आबकारी आयुक्त श्री एचसी सेमवाल जी एवं ज़िलाधिकारी महोदय के आदेश के अनुपालन में हरिद्वार के लक्सर के प्रतापपुर बाणगंगा में ड्रोन से सर्च किया गया ,ड्रोन से की गई तलाशी में भारी मात्रा में लगभग 2500/kg शराब बनाने का लहन नष्ट किया गया ,लक्सर के सहीपुर में दो अभियुक्त गिरफ़्तार 15 ली कच्ची शराब के विरुद्ध कार्यवाही की गई आबकारी निरीक्षक लक्सर श्री मनोहर सिंह पटियाल मय स्टाफ, आबकारी इन्सपेक्टर श्री संजय सिंह रावत मय स्टाफ टीम रुड़की का आबकारी स्टाफ के साथ संयुक्त दबिश दी गई॥ टीम ज़िला आबकारी अधिकारी प्रभा शंकर मिश्रा के नेतृत्व में ड्रोन से कच्ची शराब की भट्ठियों को नष्ट किया जा रहा है
हरिद्वार शहर में सीसीईआर टावर के पास स्कूटी सहित अंग्रेज़ी शराब के 50 निप्स पकड़े गए॥