पीयूष वालिया अर्चना धींगरा
*सट्टे की खाईबाडी कर रहे 04 अभियुक्त आये पुलिस की गिरफ्त में*
कब्जे से ₹2330/- नगदी व सट्टा सामग्री बरामद
*थाना कनखल*
संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की चैकिंग हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 17.04.2023 को कनखल पुलिस द्वारा sm डायवर्जन ठेके के पास जगजीतपुर पर जुआ खेलते चार अभियुक्तों को पकड़ा गया। जिनके कब्जे से कुल ₹2330/- नगदी व सट्टा सामग्री बरामद की गई।
*गिरफ्तार अभियुक्त*
1- नितिन पुत्र मनीष कुमार निवासी पीठ बाजार जगजीतपुर थाना कनखल
2- दुष्यंत कुमार पुत्र आशाराम निवासी ग्राम मानक जूड़ी थाना अमरोहा up हाल निवासी वसंत विहार फेस 2 जमालपुर कला
3- ओमप्रकाश पुत्र घनश्याम निवासी बैलमंडी जगजीतपुर थाना कनखल
4- अनुज कुमार पुत्र राजवीर सिंह निवासी राजा गार्डन जगजीतपुर
*पुलिस टीम*
1- SI देवेंद्र तोमर (चौकी प्रभारी जगजीतपुर)
2- HC होशियार सिंह
3- C. प्रलव चौहान
4- HG प्रवीण कुमार