प्राधिकरण द्वारा अवैध निर्माणों के विरुद्ध कार्यवाही

0
39

 

पीयूष वालिया
हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण द्वारा ट्रांसपोर्ट नगर योजना में विभिन्न श्रेणी के रिक्त कुल 148 भूखण्डों के आवंटन हेतु पहले आओ पहले पाओ के आधार पर दिनांक 03.09.2024 से दिनांक 31.03.2025 तक आवेदन आमान्त्रित किये गये है। उपाध्यक्ष महोदय के निर्देशानुसार प्रत्येक माह के अन्त में प्राप्त आवेदनों का परिक्षण करते हुए उनके आवंटन की कार्यवाही की जा रही है। माह सितम्बर 2024 में विभिन्न श्रेणी के कुल 09 भूखण्डों हेतु आवेदन/पंजीकरण प्राप्त हुए है। प्राप्त आवेदकों को आवंटन पत्र निर्गत करते हुए उनके भूखण्ड संख्या का निर्धारण लोटरी के माध्यम से किया गया। आवंटन एवं लोटरी की कार्यवाही सचिव ह0रू0वि0प्रा0 की अध्यक्षता में गाठित समिति जिसमें मु0वि0अधि0 एवं सम्पत्ति अधिकारी सदस्य हैं, के द्वारा निर्विधन रूप से सम्पादित करायी गयी। इन संपत्तियों के आबंटन से प्राधिकरण को लगभग रूपए 400 लाख की आय होगी |

प्राधिकरण द्वारा अवैध निर्माणों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए गणेशपुर रूडकी में शिखा पेट्रोल पम्प के पास श्री अतुल जैन के द्वारा किये जा रहे अनाधिकृत निर्माण को प्राधिकरण टीम द्वारा सील किया गया |

सिविल लाइन रूडकी में बस स्टैंड के सामने श्री गुलशन सचदेवा द्वारा स्वीकृत मानचित्र से भिन्न किये गये निर्माण को सील किया गया | सील की कार्यवाही श्री आकाश जघुरी, अवर अभियंता ह०रु०वि०प्रा०, श्री धनि राम नायव तहसीलदार, रूडकी व प्राधिकरण के अन्य कर्मचारियों द्वारा संपन्न कराइ गई तथा मौके पर सील को क्षतिग्रस्त ना किये जाने के निर्देश दिए गये|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here