पीयूष वालिया
60 पेटी शराब समेत दबोचा
हरिद्वार, 31 मार्च। लोकसभा चुनाव के दौरान शराब माफियाओं पर अंकुश लगाने के लिए की जा रही कार्रवाई के अंतर्गत ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने एक शराब माफिया को गिरफ्तार कर देशी शराब की 60 पेटी बरामद की है। चेकिंग के दौरान नहर पटरी सिंचाई विभाग के खण्डहर के पास से गिरफ्तार किए गए आरोपी निशु पुत्र धर्म सिंह निवासी ग्राम भागुवाला थाना मंडावली जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश हाल निवासी मोहल्ला कड़च्छ ज्वालापुर के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी रमेश तनवार, एसएसआई राजेश बिष्ट, एसआई आशीष नेगी, एसआई विकास रावत, कांस्टेबल नरेंद्र राणा, रवि चैहान, हेमंत पुरोहित शामिल रहे।