भगवानपुर पुलिस ने लापता युवक को स्कुशल बरामद कर उनके परिजनों को सौंप दिया है अस आई एल पी भिज्जवाल की सूज बुझ से मिला व्यक्ति

0
329

मीडिया प्रभारी डॉ मो मुकर्रम मलिक
सह सम्पादक अमित मंगोलिया

भगवानपुर भगवानपुर पुलिस ने अपनी समझदारी और सूज बुझ दिखाते हुए लापता युवक को सकुसल बरामद करके उनके परिजनों को सौंप दिया है लापता युवक नन्हेड़ा अनन्तपुर का निवासी है जो कि 31,1, 2017 से लापता था जिसकी गुमसुदगी की रिपोर्ट 5,2,2017 को श्रीमती रजिया wo साजिद ने भगवानपुर थाने में की थी तभी से पुलिस इसकी छानबीन कर रही थी जिसको आज भगवानपुर पुलिस ने सकुशल बरामद करके उसके परिजनों को दे दिया है अस आई एल पी भिज्जवाल ने बताया है लापता युवक साजिद so/ यूसुफ ग्राम नन्हेड़ा 31, 1,2017 को घर से बोलकर चंडीगढ़ रिस्तेदारी के लिए गया था पर वो रिस्तेदारी में न जाकर आगरा निकल गया था अस आई ने जब पूछताछ की तो युवक ने बातया की वह घर से इसलिए गया था क्योंकि उसे उसके करजेदार और कर्जे की टेंशन की वजह से परेशान होकर घर से चला गया था जिसको भगवानपुर पुलिस ने बरामद कर लिया है घर परिवार वालो में आज खुशी का माहौल है और परिवार वालो ने भगवानपुर पुलिस का सुक्रिया अदा किया और बहुत प्रसंसा की है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here