पीयूष वालिया अर्चना धींगरा
बीएचईएल रानीपुर विधानसभा सीट पर भाजपा के खिलाफ कांग्रेस ने इस बार श्रमिक नेता राजबीर चौहान पर दांव खेला है। 2008 में परिसीमन के बाद अस्तित्व में आई इस सीट को लगातार 2012 और 2017 में आदेश चौहान ने भाजपा के लिए जीता। तीसरी बार फिर से भाजपा आदेश चौहान को प्रत्याशी बना चुकी है।
रानीपुर क्षेत्र औद्योगिक क्षेत्र के रूप में विकसित हो चुका है और यहां बड़ी संख्या में उद्योगों में काम करने वाले कर्मचारी निवास करते हैं। इसी क्षेत्र में टिहरी डैम बनने के बाद विस्थापित हुए लोग भी बसाए गए हैं। भेल रानीपुर विधानसभा सीट के सामाजिक समीकरणों की बात करें तो यहां हर जाति-वर्ग और अलग-अलग इलाकों के लोग निवास करते हैं। इस विधानसभा क्षेत्र में भेल के कर्मचारी भी अच्छी तादाद में हैं