हरिद्वार की सोच भगवानपुर पुलिस का सरहानीय कार्य फरार इनामी अभियुक्त गिरफ्तार

0
834

 

मीडिया प्रभारी डॉ मो मुकर्रम मलिक
सह संपादक अमित मंगोलिया

भगवानपुर पुलिस का सरहानीय कार्य प्रदेश में श्रीमान पुलिस महानिदेशक अपराध एव कानून व्यवस्था उत्तराखंड महोदय के आदेशानुसार इनामी अभियुक्त गणों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार मोहदय के निर्देश में व श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रमीण व श्रीमान क्षेत्राधिकारी मंगलौर के निकट पर्यवेक्षण में थाना भगवानपुर हरिद्वार से वांछित /ईनामी अभियुक्त गणों की गिरफ्तारी हेतु का गठन किया गया जिस के क्रम में भगवानपुर पुलिस टीम द्वारा थाना हाजा पर पंजीकृत मु०अ०स०-51/12 धारा 406/420 भादवी में वांछित चल रहे मफरुर इनामी अभियुक्त जकसिर पुत्र स्व० गुलवन्त सिंह निवासी ग्राम कोटला मेहरसिंह थाना बागा पुराना जिला मोगा पंजाब को अत्यधिक सुरागरसी एव पतारसी कर अधक प्रयासों से मुखबिर की सूचना पर उसके गांव कोटला मेहरसिंह थाना बागा पुराना जिला मोगा पंजाब से गिरफ्तार किया अभियुक्त जकसीर उपरोक्त पेशे से ड्राइवर है जिसकी थाना भगवानपुर हरिद्वार पुलिस में रोपड़ पंजाब पुलिस पिछले काफी समय से तलाश कर रही थी गिरफ्तारी के दौरान उसके द्वारा बताया कि वह करीब 7 वर्षों से पुलिस से छिपकर गुजरात चला गया था व उन्हें गिरफ्तारी से बचने हेतु चेन्नई जा रहा था की पुलिस टीम द्वारा उसे पकड़ लिया गया अभियुक्त जकसिर उपरोक्त की गिरफ्तारी पर श्रीमान पुलिस महादेव महानिदेशक गढ़वाल परीक्षेत्र महोदय द्वारा ₹5000 व श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार महोदय द्वारा 2500 रुपये का नकद पुरस्कार घोषित किया गया था

नाम पता अभियुक्त
जकसिर पुत्र स्व० गुलवन्त सिंह निवासी ग्राम कोटला मेहरसिंह थाना बाग पुराना जिला मोगा पंजाब

अभियुक्त का अपराधी इतिहास
मु०अ०स०-51/12 धारा 406/420 भादवी थाना भगवानपुर हरिद्वार मु०अ०स०161/19 धारा 174 ए भादवि थाना रूपनगर पंजाब

पुलिस टीम का विवरण
श्री संजीव थापयाल थानाध्यक्ष भगवानपुर
उ०नि० प्रदीप रावत चोक्की प्रभारी काली नदी
का०144 बलविन्द्र
का० 364 ललित
का० 553 राजेश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here