पुलिस झंडा दिवस के मौके पर गागलहेडी थाना अध्यक्ष आदेश कुमार त्यागी ने पुलिस कर्मियों को झंडा दिवस व उसके महत्व के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि झंडे का सम्मान करना हम सभी की ज़िम्मेदारी है*🇮🇳

0
329

मीडिया प्रभारी डॉ मो मुकर्रम मलिक
सह संपादक अमित मंगोलिया

गागलहेड़ी शनिवार सुबह गागलहेडी थाने में पुलिस झंडा दिवस के मौके पर ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर थाना प्रभारी आदेश कुमार त्यागी ने कहा कि यह तिथि पुलिस के लिए ऐतिहासिक है। यह ध्वज पुलिस के गौरवशाली अतीत का जीवंत प्रतीक है।

थाना प्रभारी आदेश कुमार त्यागी ने पुलिस कर्मियों को झंडा दिवस के महत्व के संबंध में बताया। उन्होंने कहा कि पुलिस ध्वज से पुलिस कर्मियों में नई ऊर्जा का संचार होता है। विभाग के वीर जवानों के शौर्य, कर्तव्यपरायणता एवं उत्कृष्ट कर्तव्यनिष्ठा के फलस्वरूप देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू ने

सबसे पहले उत्तर प्रदेश पुलिस को ध्वज प्रदान किया था। उन्होंने कहा कि हमें गर्व के साथ धैर्य पूर्वक न्यायपूर्ण कार्य करते हुए पुलिस विभाग की छवि को अच्छी से अच्छी बनाना है। पीड़ितों को न्याय, सबको सुरक्षा और सम्मान दिलाने के साथ पुलिस ध्वज की गरिमा को बढ़ाना है।
इस मौके पर समस्त पुलिस स्टाफ मौजूद रहा।
*उत्तर प्रदेश पुलिस आपकी सेवा में सदैव तत्पर*

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here