समस्त व्यापारी वर्ग केंद्र सरकार व राज्य सरकार से मांग

0
419

पीयूष वालिया

समस्त व्यापारी वर्ग केंद्र सरकार व राज्य सरकार से मांग करता है कि कोरोना वायरस की इस महामारी की विकट परिस्थिति में व्यापारियों को भी बिजली , पानी , सीवर , हाउस टैक्स एवं बैंकों की लिमिट के ब्याज में विगत 3 माह की छूट प्रदान की जाये ।
जिससे व्यापारी भी अपना जीवनयापन कर सके , क्योंकी लॉकडाउन के चलते आवश्यक वस्तुओं को छोड़कर सभी प्रतिष्ठान बन्द है ।
इस समय मध्यम वर्ग को अपने परिवार के भरण पोषण में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है यदि इनमें भी कोई छूट नही मिली तो व्यापारी वर्ग तो बर्बाद हो जायेगा ।
व्यापार मण्डल आपके माध्यम से यह जनहितार्थ मांग सरकार तक पहुँचाना चाहता है ।
यदि सरकार के द्वारा हमारी माँग पर शीघ्र ही कोई कार्यवाही नही की गई तो व्यापार मण्डल आंदोलन के लिए बाध्य होगा और प्रथम चरण में जितनी भी आवश्यक सामग्री की दुकानें खुल रही है उनको पूर्णतः बन्द करा दिया जायेगा ।
समस्त व्यापारी भाई पहले दिन से ही सरकार के आदेशों का पालन करते हुए कर्मचारियों को भी पैसे दे रहे है और जनसेवार्थ जरूरतमन्दों के लिए भण्डारे आदि का आयोजन भी कर रहे है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here