पीयूष वालिया
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशो के अनुपालन में थाना क्षेत्रो मे चलाए जा रहे अवैध कच्ची शराब के विरुद् निरोधात्मक कार्यवाही के अन्तर्गत आज दिनांक 17.06.2020 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं श्रीमान क्षेत्राधिकारी लक्सर महोदय के निर्देशन में ग्राम मोहम्मदपुर सहीपुर तिराहा पर मुखवीर की सूचना पर एक मो0सा0 न0 UK08F 2609 बजाज डिस्कवर में दो व्यक्तियो को एक काले रंग कि जरीकैन मे 30 लीटर कच्ची शराव परिवहन करते हुये गिरफ्तार किया गया एवं पूछताछ करने पर मो0सा0 चालक ने अपना नाम देवेन्द्र पुत्र किरतपाल निवासी मुडलाना थाना कोतवाली मंगलौर हरिद्वार बताया तथा दुसरे ने अपना नाम जसवन्त पुत्र दलीप निवासी सहीपुर थाना खानपुर हरिद्वार बताया अभि0 ने बताया कि जसवन्त के द्वारा कच्ची शराब फिर हम दोनो बनायी गयी कच्ची शराब को बाजार एंव गांव मे बेचते है जिससे हमे काफी फायदा होता है अभियुक्त गणो के विरूद् थाना खानपुर मे मु0अ0स0 78/2020 धारा 60/72 EX ACT के अन्तर्गत अभियोग पजीकृत किया गया अभियुक्त गणो को वास्ते रिमाण्ड श्रीमान सक्षम न्यायालय पेश किया जायेगा अभियुक्त देवेन्द्र पुर्व मे भी शराब तस्करी मे जेल जा चुका है अभि0 जसवन्त का अपराध इतिहास की जानकारी ली जा रही है ।
गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम
1- उ0नि0 ब्रहमदत्त बिजल्वाण चौकी प्रभारी गोवर्धनपुर
2- का0 329 राजीव कुमार
3- का0 443 सन्तोष