पीयूष वालिया
श्रीमान पुलिस महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था उत्तराखंड देहरादून* के आदेशानुसार मादक पदार्थो के सेवन के दुष्परिणामो एवं अवैध नसा के व्यापार के प्रति आम जनमानस को जागरूक किये जाने के उद्देश्य से जनपद में दिनांक 22.06.2020 से 28.06.2020 तक *”ड्रग्स जागरूकता सप्ताह”* मनाया जा रहा है, जिस क्रम में आज दिनाँक 23.06.2020 को *श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद हरिद्वार* के निर्देशन में जनपद की नारकोटिक्स सेल द्वारा जनपद हरिद्वार में *अन्तर्राष्ट्रीय ड्रग्स जागरूकता सप्ताह* की शुरुआत की गई। जिसमें मादक पदार्थों/ड्रग्स के सेवन एवं दुष्प्रभावं के बारे में आम जनता को जागरूक करते हुए जगह जगह पोस्टर के माध्यम से जारूकता किया गया साथ ही नशे के दुष्परिणाम की जानकारियां भी लोगों को दी गई जिससे कि समाज में नशे को जड़ से समाप्त किया जा सके l साथ ही आम जनता को यह भी जागरूक किया गया कि किसी भी क्षेत्र में अगर नशे के संबंध में कोई भी जानकारी प्राप्त होती है तो उसकी सूचना तुरंत नारकोटिक सेल एवं नजदीकी पुलिस स्टेशन को देने की अपील की गई l