पीयूष वालिया
श्रमजीवी पत्रकार यूनियन जनपद इकाई हरिद्वार के माध्यम से दिनांक 13 नवंबर 2020 को संस्था की आम सभा की बैठक का आयोजन , हरिद्वार चंद्राचार्य चौक के पास मधुबन होटल के सामने ओम फास्ट फूड में आयोजित किया गया, जिसमें यूनियन के सभी सम्मानित पदाधिकारी गण व कार्यकर्ताओं ने सहभागिता निभाते हुए दीपावली पर्व कि एक दूसरे को शुभकामनाएं दी और यूनियन को सशक्त व शक्तिशाली बनाने के विषय में चर्चा कर अपने-अपने मत रखें समाजसेवी विशाल गर्ग ने भी यूनियन की एकता और अखंडता को बरकरार रखने के लिए आपस में एकजुट रहने का संदेश दिया और करो ना कॉल के दौरान पत्रकारों पर आई आर्थिक तंगी के चलते सरकार की तरफ से पत्रकारों को कोई आर्थिक मदद नहीं मिली जबकि पत्रकार इस कोरोना महामारी के चलते अपनी पत्रकारिता से लोगों में संचेतना पहुंचाने का
काम बखूबी करते रहे यूनियन अध्यक्ष रामनरेश यादव ने और महामंत्री ज्ञान प्रकाश पांडे ने श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की पूरी टीम को दिपावली बधाई उपलक्ष में मिठाई कंबल मिठाई पानी की बोतल उपहार स्वरूप भेंट देकर कहा कि आप सभी अपने घरों में शांतिपूर्वक अपने परिवार के साथ इस त्यौहार को मनाएं खुशियों के दीप जलाते हुए भगवान से प्रार्थना करें कि जल्द से जल्द परमात्मा हमें सबको इस कोरोना नामक आपत्ति की घड़ी से उभार कर अपने जीवन को पुनः सुचारु रूप से चलाने में शक्ति प्रदान करें सभी का शरीर स्वस्थ रहें मस्त रहे मीटिंग में उपस्थित रहने वालों में मुख्य तौर पर अध्यक्ष रामनरेश यादव महामंत्री ज्ञान प्रकाश पांडेय उपाध्यक्ष बबीता भाटिया उपाध्यक्ष अनूप सिंह सिद्दू कोषाध्यक्ष विनीत धीमान सचिव अशोक गिरी जावेद अख्तर सदस्य चंदन कुमार सदस्य हेमा भंडारी सदस्य पीयूष वालिया सदस्य नदीम सलमानी सदस्य रितेश चौहान सदस्य प्रमोद गिरी सदस्य अमित कुमार मंगोलिया सदस्य सुमित भारद्वाज सदस्य, राकेश वर्मा ,राकेश शर्मा नीरज छाछरआदि उपस्थित थे