भाजपा विधायक संजय गुप्ता ने कहा मसूद अजहर के सिर काटकर लाने वाले को मिलेगा 10 लाख का ईनाम

0
263

इरफान अहमद

लक्सर भाजपा विधायक संजय गुप्ता ने कहा है कि जो जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर के सिर काटकर लाएगा उसे दस लाख का इनाम दिया जाएगा। लक्सर के भाजपा विधायक संजय गुप्ता ने सेना की कार्रवाई का स्वागत करते हुए कहा इस कार्रवाई से वायु सेना ने अपने रण कौशल का परिचय दिया है। साथ ही यह भी बता दिया है कि वह जब चाहे इसी तरह पूरे पाकिस्तान को नेस्तनाबूद कर सकते हैं। इसके साथ ही उन्होंने पुलवामा हमले के मास्टरमाइंड आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर का सिर काटकर लाने वाले को दस लाख रुपए ईनाम दिए जाने की घोषणा की है। उनका ये भी कहना है कि इस कार्रवाई से मोदी सरकार का रुख साफ हो गया है। पाकिस्तान को इस कार्रवाई से सबक लेना चाहिए। अगर अब भी वो अपने यहां आतंक की फसल तैयार करना बंद नहीं करेंगे, तो सेना को मजबूर होकर इससे भी बड़ी कार्रवाई करनी पड़ेगी। विधायक ने ये भी कहा कि अब जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने का वक्त आ गया है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here