कुंभ में पहली बार शिरकत कर रहे किन्नर अखाड़े

0
217

सनी वर्मा

हरिद्वार। कुंभ में पहली बार शिरकत कर रहे किन्नर अखाड़े को लेकर शुरू से ही विवाद बना रहा जिसको लेकर अलग अलग तरीके से चर्चाएं होती रही जैसे क्या किन्नर अखाड़े को अन्य अखाड़ों की तरह से मान्यता मिलेगी ?क्या किन्नर अखाड़ा भी शाही स्नान करेगा ? क्या किन्नर अखाड़ा प्रशासन के द्वारा उपलब्ध व्यवस्थाओं से संतुष्ट है ? इन सब बातो को लेकर मीडिया में भिन्न भिन्न चर्चाएं जन्म ले रही है ,कोई ये का रहा है कि किन्नर अखाड़ा प्रशासनिक व्यवस्थाओं से संतुष्ट नही है।

कुछ मीडिया हलकों में किन्नर अखाड़े द्वारा हरिद्वार छोड़ने की बाते हो रही है परन्तु इन सभी विवादास्पद बातो को विराम देते हुए खुद किन्नर अखाड़े की आचार्या महामंडलेश्वर लक्ष्मीनारायण त्रिपाठी ने किसी जरूरी कार्य से हरिद्वार से बाहर जाते हुए फ्लाईट में लाईव सवालों का जवाब देते हुए हमारे स्वादादाता गणेश वैद को बताया कि ये सब अफवाह मात्र है किन्नर अखाड़ा किसी से नाराज़ नहीं है और वो ११मार्च को जूना अखाड़ों के साथ शाही स्नान करेगा ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here