पीयूष वालिया अर्चना धींगरा
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के दिशानिर्देशों द्वारा व श्रीमान पुलिस उपाधीक्षक( ऑपरेशन) महोदय के निकट पर्यवेक्षण में जनपद हरिद्वार में मानव तस्करी/ बाल अपराध/ मादक द्रव्य की रोकथाम हेतु जन जागरूकता अभियान चलाया गया जिसके क्रम में आज दिनांक 22.03 2022 को एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट हरिद्वार व नारकोटिक्स सेल हरिद्वार की संयुक्त टीम द्वारा बंगाली बस्ती हरिद्वार में गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें नशे की बढ़ती प्रवृत्ति की रोकथाम हेतु जन सहभागिता के माध्यम से जन जागरूकता अभियान चलाया गया तथा तथा इन अपराधों के दुष्परिणाम से भी अवगत कराया गया मानव तस्करी जैसे अपराधों में विशेषकर बालको व महिलाओं को कैसे सुरक्षित किया जा सकता है इस पर स्थानीय लोगों से चर्चा की गई तथा इस संबंध में प्रशासन एवं पुलिस ( 112,, 1098)नंबरों के माध्यम से सहायता कैसे प्राप्त की जा सकती है अवगत कराया गया एवं नशा (ड्रग)अपराध में लिप्त लोगों के संबंध में( 8864 88210, 941 209536) इन फोन नंबर के माध्यम से सूचना देने पर जोर दिया गया। मानव तस्करी बाल अपराध मादक द्रव्य जैसे अपराधों के प्रति आम जनमानस को सजग रहने की हिदायत दी गई ।तथा इन अपराधों पर पूर्ण अंकुश हेतु जन सहभागिता बढ़ाने पर जोर दिया गया। गोष्ठी में उपस्थित 100 – 120 स्थानीय महिलाओं पुरुषों बालक बालिकाओं में इन अपराधों की रोकथाम हेतु दिए गए दिशा-निर्देशों में विशेष रूचि देखने को मिली जनपद के विभिन्न स्थानों पर जन जागरूकता अभियानों /गोष्ठी के माध्यम से जन सहभागिता बढ़ाते हुए अत्यधिक तेजी लाई जाएगी।