बहादराबाद पुलिस द्वारा पतंजलि योगपीठ शंतरशाह के पास चेकिंग

0
210

अर्चना धींगरा

27/04/21 की रात्रि को थाना  बहादराबाद पुलिस द्वारा पतंजलि योगपीठ शंतरशाह के पास  चेकिंग के दौरान संदिग्ध महिंद्रा पिकअप No .UK08CB1510 रोक कर   तलाशी लेने पर उसमें डाले के अंदर 05 गाय ,01 बछड़ा  बांधा हुआ मिला  महिंद्रा पिकअप को चलाने वाले ड्राइवर (1) साजिद उर्फ सोनू पुत्र गुलाम साबिर निवासी लाल मंदिर ज्वालापुर हरिद्वार व महिंद्रा पिकअप में साथ बैठे (2)अजीत पुत्र सत्यपाल निवासी बेलडी कोतवाली सिविल लाइन रुड़की से पूछताछ करने पर  इन्होंने  बताया कि हम लोग  गांव से  गाय इकट्ठा करते हैं व अलग-अलग जगह में बेच देते हैं  इनका एक अन्य साथी जिसान  मौके का फायदा उठाकर  फरार हो गया  जिसकी तलाश जारी है उपरोक्त को गिरफ्तार कर इनके  विरुद्ध थाना हाजा पर  गोवंश संरक्षण /पशु क्रूरता अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here