पीयूष वालिया
. हाइवे से सटी सर्विस लेन पर पलटी रोडवेज बस
यात्रियों की चीख़-पुकार के बीच
आगे-पीछे के शीशे तोड़ पुलिस टीम ने
घायल यात्रियों को किया रेस्क्यू
घायल कांवड़ियों का भी बनी सहारा
आज शाम स्कूटी सवार को बचाने के प्रयास में रोडवेज नजीबाबाद डिपो की बस हाइवे से सटी सर्विस लेन पर अनियंत्रित होकर पलट गई। दुर्गटना का समय रोडवेज बस में 57 यात्री मौजूद थे।
सूचना पर मौके पर पहुंचे सीओ ट्रैफिक राकेश रावत, सीओ ज्वालापुर निहारिका सेमवाल व थानाध्यक्ष कनखल नितेश शर्मा व अन्य पुलिसकर्मियों ने जनता के सहयोग से बस के आगे-पीछे के शीशे तोड़कर सभी यात्रियों को रेस्क्यू करते हुए घायलों को अस्पताल भेजा। चिकित्सक द्वारा सभी यात्रीगण को खतरे से बाहर बताया गया है। क्रेन की मदद से रोडवेज बस को रोड किनारे लगाकर यातायात को सुचारू कर दिया गया है।
अन्य घटना रसिया बगड़ के मुख्य हाईवे की है जहां एक मोटरसाइकिल जिसमें 2 कावड़िए सवार थे अचानक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई और अचानक आग की चपेट में आ गई।मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने यातायात रोक कांवरियों को आवश्यक उपचार दिया। बरेली निवासी दोनों कांवड़ियों को सामान्य चोटे आई है जो जल लेकर वापस बरेली जा रहे थे।