शिवलोक कॉलोनी के पार्क बने बंधक, बच्चे दिवार कूद कर जा रहें हैं अन्दर, बड़े हादसे को दावत

0
292

ब्यूरो

वार्ड नं०16 शिवलोक कॉलोनी का मामला प्रकाश में आया है जहां पार्क को तालों में कैद कर दिया है, गौरतलब यह कि कुछ महीने पहले शिवलोक कॉलोनी वार्ड नं० 16 के पार्को का सौंदर्यकरण बड़ी जोरो-शोरो से शुरू हुआ था, जिसका भाजपा के पूर्व कैबिनेट मंत्री हरिद्वार विधायक प्रतिनिधि ने वार्ड पार्षद के साथ पार्को का उद्धघाटन किया था। ओर शिवलोक कॉलोनी क्षेत्रवासियों को एक नई सौगात की बात कही थी, सुनते ही क्षेत्रवासियों के चेहरे खिल उठे थे। पर इसकी अब कोई खैर खबर लेने वाला भी नही है। इसको ठंडे बस्ते की तरह डाल दिया गया है और कई महीनों से पार्क का काम भी बंद दिखाई देता नजर आ रहा है। सबसे बड़ी हैरत की बात यह है कि जहां बच्चों के खेलने के लिए पार्क बनाए गए है, तो वहीं उन्हें तालों में कैद कर दिया है। मजबूरन बच्चों को पार्क की दीवारें कूद कर अंदर जाना पड़ रहा है जिससे बच्चों की जान पर भी खतरा मंडरा रहा है। बात करते है पार्को की तो देखा गया है कि पार्कों को पार्किंग का भी अड्डा बनाया हुआ है, तो कही पार्कों की दीवारें भी टूटी पड़ी है। साथ ही साथ पार्को के गेट, ग्रिल भी गायब हो चूंकि है। सरकार को ही सीधा-सीधा चुना लगता हुआ दिखाई दे रहा है। लोगों का आरोप है वार्ड नं 16 की पार्षद क्षेत्रवासियों पर सौतेला व्यवहार करते हुए नजर आ रही हैं, कहीं तो वह पार्कों का सौंदर्यकरण करवाते हुए नजर आते हैं तो कहीं पार्को की दीवारें टूटी देख अपना पल्ला झाड़ते हुए देखी गई हैं। भारत के प्रधानमंत्री का नारा स्वच्छ भारत अभियान की भी यहा धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। शिवलोक कॉलोनी वासियों ने अपना वोट देकर पार्षद से यह उम्मीद लगाई थी कि शिवलोक कॉलोनी भी स्वच्छता के नाम से जाना जाएगा, पर वार्ड नंबर-16 के पार्षद उम्मीद पर खरी नहीं उतरी, अब तो वार्ड 16 का विकास राम भरोसे चल रहा है। यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा, की क्या वार्ड का विकास होगा या नहीं, यह अपने आप में एक बहुत बड़ा सवाल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here