रायसी पुलिस चौकी कोतवाली लक्सर की तत्परता से बची बारहसिंघा की जान

0
375

पीयूष वालिया

 

आज दिनांक 14.5.21 को 11:00 बजे गांव महाराजपुर कला रायसी के मनीष द्वारा सूचित किया गया कि एक बारहसिंघा गांव में भाग रहा है जिसके पीछे कुत्ते पड़े हुए हैं जिसे कुत्तों ने काफी जख्मी कर दिया है वह सीधा बचते बचाते हैं मनीष के स्टोर रूम में घुस गया है पुलिस द्वारा तत्काल वन विभाग में तैनात वन दरोगा जाति राम को सूचित किया गया, वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। वन विभाग एवं का0 अनिल सिंह व का0 राजेंद्र सिंह द्वारा मिलकर बारहसिंघा को कमरे में जाल फेंक कर पकड़ कर चोटिल हुई जगहों में स्प्रे इत्यादि करके वन विभाग की टीम को सौंप दिया आगे की कार्रवाई वन विभाग द्वारा की जा रही है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here