महानिदेशक महोदय के आह्वान पर अंतर्राष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस के उपलक्ष में मंगलौर कोतवाली एवं आनंद स्वरूप आर्य सरस्वती विद्या मंदिर द्वारा आयोजित संयुक्त कार्यक्रम मे छात्र छात्राओं ने नशा विरोधी एवं नशा उन्मूलन वर्चुअल कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।

0
254

पीयूष वालिया

आज दिनांक 26 जून 2021 में उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक महोदय के आह्वान पर अंतर्राष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस के उपलक्ष में मंगलौर कोतवाली एवं आनंद स्वरूप आर्य सरस्वती विद्या मंदिर द्वारा आयोजित संयुक्त कार्यक्रम मे छात्र छात्राओं ने नशा विरोधी एवं नशा उन्मूलन वर्चुअल कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।

वर्चुअल कार्यक्रम में छात्रों ने नशे से होने वाले गंभीर परिणामों सामाजिक एवं आर्थिक हानि तथा स्वास्थ्य पर नशे से पड़ने वाले दुष्प्रभावों को भी जाना ।वर्चुअल कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने नशा विरोधी पोस्टर एवं स्लोगन बना कर नशे से दूर रहकर  नशा मुक्त भारत बनाने का संकल्प लिया।

प्रधानाचार्य अमरदीप सिंह जी ने कहा नशे से जन और धन दोनों की हानि होती है।इसलिए हमारा यह कर्तव्य है कि जन जागरण अभियान के माध्यम से समाज को जागरुक कर नशे की प्रवृति से दूर रखने का हर संभव प्रयास करें।

वर्चुअल कार्यक्रम में वरिष्ठ उप निरीक्षक मंगलौर देवेंद्र सिंह रावत, चेतक कर्मचारी अखिलेश चमोली, राजेश कुमार, हर्ष त्यागी, दिव्यांशु रावत, दिग्विजय सिंह, अनमोल सिंह, नितिन चौधरी ,चांदवीर, सत्यम पाराशर ,सृष्टि मलिक ,तनिष्का त्यागी, वैष्णवी,दीक्षा, मुख्य रूप से उपस्थित रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here