पीयूष वालिया
1- जिसमे बताया गया है कि जटवाडा पुल से मुख्य बाजरो मे दिल्ली , पंजाब , हरियाणा व अन्य राज्यो की गाडियो जो आ जाती है उन पर रोक लगायी जाये
2- इसके लिये एक परमानेंट ट्रैफिक होमगार्ड की नियुक्ति की जाये ।
3- ई-रिक्शा के सम्बंद मे भी उनसे विस्तार मे चर्चा की गयी है जिसके लिये कोतवाल साहब ने कहा है कि ई-रिक्शा यूनियन के अध्यक्ष को मीटिंग के लिये जल्द ही बुलाया जायेगा और उसमे सभी व्यापारी भाइयो की उपस्थिति भी अनिवार्य रहेगी ।
4- त्यौहारो मे जो कोतवाली मे पीस मीटिंग आयोजित होती है उसमे मुख्य बाजार के व्यापारी को जरूर बुलाया जाये ।आज ज्वालापुर कोतवाली मे ज्ञापन दिया गया है:-