मजबूत प्रजातंत्र के लिए मतदान जरूरी-श्रीमहंत रविंद्रपुरी

0
32

पीयूष वालिया

मजबूत प्रजातंत्र के लिए मतदान जरूरी-श्रीमहंत रविंद्रपुरी
हरिद्वार, 19 अप्रैल। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट केे अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज स्थित मतदान केंद्र पर मतदान किया। मतदान करने के बाद श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने मतदान केंद्र पर बनाए गए सेल्फी प्वाइंट पर सेल्फी भी ली। मतदान के पश्चात पत्रकारों से बात करते हुए श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि हरिद्वार में मतदान को लेकर हरिद्वार के संत समाज में भारी उत्साह है। सभी अखाड़ों, मठ मंदिरों के संत उत्साहपूर्वक मतदान करने पहुंच रहे हैं। श्रीमहंत रविंद्रपुरी ने कहा कि उन्होंने देश के विकास और समृद्धि के लिए मतदान किया है। मतदाताओं द्वारा चुनी जाने वाली सरकार को सभी के कल्याण के लिए काम करना चाहिए। देश की आर्थिक स्थिति मजबूत हो। प्रजातंत्र मजबूत हो। देश सर्वोपरि है। देश की एकता अखण्डता बनाए रखने के लिए मजबूत प्रजातंत्र जरूरी है। मतदान से प्रजातंत्र को मजबूत मिलती है। ऐसी सरकार बने जो पूरे विश्व में भारत का मान बढ़ाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here