संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने स्ट्रांग रूम का किया निरीक्षण

0
85

पीयूष वालिया

संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने स्ट्रांग रूम का किया निरीक्षण
हरिद्वार, 24 अप्रैल। संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं अपर सचिव प्रताप सिंह शाह ने भेल स्थित केंद्रीय विद्यालय में बनाए गए स्ट्रांग रूम का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। संयुक्त मुख्य निर्वाचिन अधिकारी ने स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था, मतगणना कक्ष का निरीक्षण किया और प्रकाश व्यवस्था आदि की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। मतगणना परिसर में राजनीतिक दलों के लिए तैयार किए कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया। कंट्रोल रूम में लगाए गए कैमरों के बैकअप के संबंध में भी जानकारी ली। उन्होंने मतगणना केंद्र के ओवरआॅल नोडल सुरेश तोमर से भी जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए। सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने स्ट्रांग रूम की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों को 24 घंट सजग रहने और बिना अनुमति किसी भी व्यक्ति को प्रवेश ना करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीएम धीराज सिंह गर्बयाल व एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी को स्ट्रांग रूम के त्रिस्तरीय सुरक्षा प्रबंधों, निगरानी हेतु लगाये गए सीसीटीवी कैमरों, वॉच टावर एवं सुरक्षा गार्द आदि के संबंध में विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए मतगणना के लिए की जा रही तैयारियों के बारे में अवगत कराया। इस दौरान अपर जिला निर्वाचन अधिकारी पीरएल शाह, एसपी संचार विपिन कुमार, आईटीबीपी के अधिकारी अनिल कुमार, डिप्टी कलेक्टर मनीष कुमार सिंह, सहायक निर्वाचन अधिकारी अरूण पैन्यूली, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी देवेंद्र अधिकारी मौजूद रहे।
फोटो नं.2-स्ट्रांग रूम का निरीक्षण करते हुए
—————————————————-

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here