आप” कैंटविधानसभा से रविन्द्र सिंह आंनद ने किया नामांकन

0
246

अर्चना धींगरा

देहरादून। आम आदमी पार्टी 21 कैंट विधानसभा से आज अपना नामांकन किया। 

सुबह 11 बजे अपने समर्थकों सहित ए डी एम कार्यालय पहुंचे और अपना नामांकन दाखिल किया। इस अवसर पर पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि वे आभार व्यक्त करते है आम आदमी पार्टी का की उन्होंने कैंटविधानसभा से उनको मौका दिया। श्री आनन्द ने कहा कि ये उत्तराखंड की राजनीति के इतिहास में पहली बार हुआ है कि कोई पार्टी तीसरे विकल्प के रूप में उभर कर सामने आई है। ये तभी हो पाया है कि पिछले 21 सालों में उत्तराखंड की जनता ने भाजपा और कांग्रेस को देख लिया है। इस बार जनता बदलाव का मन बना चुकी है।

नामांकन के दौरान उनके साथ प्रवीण गुप्ता संगीता गुप्ता ओमप्रकाश जितेंद्र विशाल बंसल नवीन चौहान राजीव शर्मा गुलफाम मलिक कौशल राजेंद्र सिंह विपिन खन्ना अरमान बैग संगीता गुप्ता सलमा राजधानी आशा आशा जाहिदा सपना शर्मा सहित     आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here