भगवान नेमीनाथ पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव एवं विश्व शांति महायज्ञ के शुभारंभ पर जैन समाज ने निकाली घट कलश यात्रा

0
35

पीयूष वालिया

भगवान नेमीनाथ पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव एवं विश्व शांति महायज्ञ के शुभारंभ पर जैन समाज ने निकाली घट कलश यात्रा

हरिद्वार, 10 फरवरी। श्री दिगम्बर जैन पंचायती मन्दिर कनखल में 10 से 15 फरवरी तक आयोजित किए जा रहे भगवान श्री नेमीनाथ का पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव एवं विश्व शांति महायज्ञ का शुभारम्भ श्री अहिंसा दिगम्बर जैन मन्दिर ललतारो पुल से घटकलश यात्रा के साथ हुआ। घट कलश यात्रा का शुभारम्भ मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन ने किया। बैंड बाजों एवं सुंदर झांकियों के साथ  घटकलश यात्रा अहिंसा मन्दिर से शुरू होकर हरिद्वार नगर भ्रमण करते हुए श्री पंचायती अखाड़ा नया उदासीन की छावनी पहाडी बाजार कनखल में सम्पन्न हुई। घट कलश यात्रा में बड़ी संख्या में महिला श्रद्धालु शामिल हुई। इस अवसर पर मन्दिर के महामंत्री आदेश कुमार जैन ने कहा कि हरिद्वार नगरी में जैन समाज का यह अब तक का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन है। जिसमें विशेष मन्त्रों द्वारा धार्मिक अनुष्ठान व हवन किये जायेगें। जिससे एक दिव्य उर्जा उत्पन्न होगीं। एकम्स परिवार के संदीप जैन व अर्चना जैन ने मंगल गीत के साथ पंडाल में ध्वजारोहण किया। आयोजन के मुख्य संयोजक बालेश चन्द जैन, अध्यक्ष अजय कुमार जैन, महामंत्री आदेश कुमार जैन एडवोकेट, संयोजक सतीश जैन, विजय जैन, संदीप कुमार जैन, संरक्षक वकील चन्द जैन, जेसी जैन, यूसी जैन, निर्मल कुमार जैन, संदीप जैन, नितेश जैन, रवि जैन, मनोज जैन, अंकित जैन, हन्नी जैन, पियूष जैन, रजत जैन, अमित जैन, सागर जैन, रूचिन जैन, बाबूराम, वैभव जैन, अर्चना जैन, रितू जैन, प्रियंका जैन, पूजा जैन, रीना जैन, अलका जैन, मनीषा जैन, शशी जैन, गरीमा जैन, पारूल जैन, रिचा जैन, वीशु जैन आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here