बदमाश की धरपकड़ के दौरान बदमाश और पुलिस के बीच मुठभेड़

0
22

पीयूष वालिया 

देहरादून। थाना रायपुर क्षेत्र में महिला को गोली मारने वाले बदमाश के धरपकड़ के दौरान देर रात पुलिस टीम पर गोलीबारी कर जानलेवा हमला करने का सनसनीखेज का मामला सामने आया है। देहरादून पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार रायपुर थाना क्षेत्र में एक बदमाश द्वारा महिला को गोली मारकर जानलेवा हमला करने की सूचना प्राप्त हुई जिस रायपुर थाना पुलिस टीम द्वारा तत्काल बदमाश को हिरासत में लेने पहुंची जहां बदमाश की धरपकड़ के दौरान बदमाश और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई, जिसमें एक पुलिस दरोगा के पेट में गोली लगने पर गंभीर रूप से घायल हो गया जिसपर पुलिस टीम द्वारा घायल गंभीर रूप से घायल दरोगा को तत्काल मैक्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां देर रात उनका ऑपरेशन हुआ। उधर धरपकड़ के दौरान पुलिस के साथ मुठभेड़ में बदमाश को भी गोली लगी है, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं, घायल अवस्था में गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से पिस्तौल और 02 मैगजीन बरामद की गई है। पुलिस के अनुसार देहरादून के थाना रायपुर में महिला पर गोली मारने वाले उसके पति को मसूरी क्षेत्र में ट्रैक किया गया था। इसी कार्यवाही में अभियुक्त की धरपकड़ के लिए देर रात जब मसूरी के होटल में चेकिंग की गई तो इसी दौरान अभियुक्त ने पुलिस पर गोलीबारी कर जानलेवा हमला किया गया, इस मुठभेड़ में सब इंस्पेक्टर मिथुन के पेट में गोली लगने से उन्हें तत्काल मैक्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जहां देर रात ऑपरेशन किया गया है। वही दूसरी तरफ़ पुलिस की जवाबी फायरिंग में अभियुक्त को भी गोली लगी है जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, अभियुक्त के कब्जे से पिस्तौल और दो मैगजीन बरामद हुई है। वहीं मुख्यमंत्री ने घायल पुलिसकर्मी के बेहतर इलाज करनी और बदमाश के खिलाफ कठोर कार्रवाई के दिए निर्देश, वही मामले में उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घटना का संज्ञान लेते हुए एसएसपी देहरादून को इस कार्रवाई में घायल हुए पुलिसकर्मी की बेहतर इलाज कराने और अभियुक्त पर कठोर कानूनी कार्यवाही के निर्देश दिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here