पुलिस टीम ने दबोचा बाइक चोर

0
119

पीयूष वालिया 

 

*पुलिस टीम ने दबोचा बाइक चोर, चोरी की गई मोटरसाइकिल बरामद* 

 

*थाना कनखल* 

 

भैरव मन्दिर कनखल के पास से पल्सर मोटर साईकिल चोरी होने के सम्बन्ध में दिनांक 18.03.2023 को वाहन स्वामी की शिकायत पर थाना कनखल में दर्ज मु0अ0स0 89/2023 धारा 379 भादवि का अनावरण करने में पुलिस टीम सफल रही।

 

गठित पुलिस टीम ने सुरागरसी पतारसी के साथ-साथ घटनास्थल के आसपास स्थापित C.C.T.V. कैमरों की फुटेज एकत्रित कर मुखबिर की सूचना पर दिनांक 07.04.2023 को अभियुक्त को चोरी की गई मोटर साइकिल के साथ बरीवाला बैरागी कैम्प से दबोचा।  

 

*गिरफ्तार अभियुक्त-*

1- अमन पुत्र प्रेमचन्द निवासी मौहल्ला सगरावाला जगजीतपुर कनखल 

 

*बरामदगी-*

1. मोटरसाइकिल पल्सर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here