जिलाधिकारी श्री विनय शंकर पाण्डेय की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस एवं मॉप-अप दिवस कार्यक्रम आयोजन

0
102

पीयूष वालिया 

 

हरिद्वार। जिलाधिकारी श्री विनय शंकर पाण्डेय की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस एवं मॉप-अप दिवस कार्यक्रम आयोजन के सम्बन्ध में जिला समन्वय समिति की बैठक आयोजित हुई। 

बैठक में जिलाधिकारी को मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 मनीष दत्त एवं एसीएमओ/जिला नोडल अधिकारी डॉ0 पंकज कुमार जैन ने बताया कि राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम के अन्तर्गत 01 से 19 आयु वर्ग के सभी बच्चों एवं किशोर/किशोरियों को आगामी 17 अप्रैल,2023 को कृमि मुक्ति दिवस तथा जो बच्चे किन्हीं कारणवश छूट जायेंगे, उन्हें मॉप-अप दिवस-20 अप्रैल,2023 को कृमि मुक्ति की दवा-एल्बेंडाजॉल मुफ्त में खिलाई जायेगी, जिसके अन्तर्गत राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस और मॉपअप दिवस को जनपद के सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केन्द्रों में आयोजित किया जायेगा।  अधिकारियों ने यह भी अवगत कराया कि जनपद में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम के अन्तर्गत 1 से 19 आयु वर्ग के 938792 बच्चों को कृमि मुक्ति की दवा-एल्बेंडाजॉल खिलाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके अन्तर्गत 01 से 02 साल के बच्चों को(चूरा बनाकर) आधी गोली, 02 से 03 साल के बच्चों को(चूरा बनाकर) पूरी गोली तथा 03 से 19 वर्ष के बच्चों को पूरी गोली खिलाई जायेगी। 

श्री विनय शंकर पाण्डेय द्वारा विगत अक्टूबर,2022 में चलाये गये अभियान राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम के अन्तर्गत कृमि मुक्ति की दवा-एल्बेंडाजॉल खिलाये जाने के बारे में जानकारी ली तो अधिकारियों ने बताया कि विगत अक्टूबर,2022 में 97.61 प्रतिशत बच्चों को यह दवा खिलाई गयी। इस पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि अप्रैल,2023 में चलाये जा रहे इस अभियान के तहत शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करना सुनिश्चित करें। 

जिलाधिकारी द्वारा कृमि मुक्ति की दवा-एल्बेंडाजॉल के चिह्नित स्थानों पर पहुंचाने की व्यवस्था के बारे में पूछे जाने पर अधिकारियों ने बताया कि यह दवा जनपद के सभी विकास खण्डों, सभी शिक्षण संस्थानों तथा आंगनबाड़ी केन्द्रों में निर्धारित तिथियों से पहले ही पहुंच जायेगी। 

जिलाधिकारी द्वारा मदरसों में कृमि मुक्ति की दवा-एल्बेंडाजॉल खिलाने के सम्बन्ध में पूछे जाने पर अधिकारियों ने बताया कि मदरसा प्रबन्धन को इस सम्बन्ध में पूरी जानकारी सहित सूचित कर दिया गया है। 

श्री विनय शंकर पाण्डेय द्वारा कृमि मुक्ति की दवा-एल्बेंडाजॉल खिलाने की ट्रेनिंग के बारे में पूछे जाने पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इसके लिये राज्य स्तर से संकुल स्तर तक ट्रेनिंग दिये जाने का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है।  

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि कृमि मुक्ति की दवा-एल्बेंडाजॉल खिलाने के लिये आयोजित राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाये।

इस अवसर पर डॉ. आर.के. सिंह, डब्ल्यूएचओ के डॉ0 अजीत गुप्ता, डीपीआरओ श्री अतुल प्रताप सिंह जिला कार्यक्रम अधिकारी सुश्री सुलेखा सहगल, सीआरसी श्री धर्म सिंह, खण्ड शिक्षा अधिकारी नारसन श्री अमित कोठियाल,स्वास्थ्य, शिक्षा, आंगनबाड़ी विभागों से जुड़े हुये अधिकारीगण सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here