शराब पीकर शांति व्यवस्था भंग करने पर पुलिस टीम द्वारा पति पत्नी हिरासत

0
119

पीयूष वालिया 

 

 

*हरिद्वार पुलिस की अगल-अलग  मामलों में कार्यवाही*

 

▶️ *कोतवाली ज्वालापुर*

 

शराब पीकर शांति भंग करने पर दंपती के विरुद्ध 151 सीआरपीसी के तहत कार्यवाही

 

कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्रांतर्गत शराब पीकर शांति व्यवस्था भंग करने पर पुलिस टीम द्वारा पति पत्नी को हिरासत में लेते हुए 151 सीआरपीसी के तहत कार्यवाही की गई।

 

*नाम पता अभियुक्त*

1- मोहित गुप्ता पुत्र ओम प्रकाश गुप्ता निवासी योगी पुरम कॉलोनी जमालपुर कला थाना कनखल हरिद्वार

2- दीपा गुप्ता पत्नी मोहित गुप्ता निवासी उपरोक्त

 

▶️ *थाना बहादराबाद*

 

*काफी समय से फरार वारंटी आया पुलिस गिरफ्त में*

वारंटी/वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 19.04.23 को  बहादराबाद पुलिस द्वारा काफी दिनों से फरार चल रहे वारंटी अभियुक्त ध्यान सिंह उर्फ लाला को थाना क्षेत्र से दबोचा गया।

 

*नाम पता वारंटी*

ध्यान सिंह उर्फ लाला पुत्र राम चंद्र निवासी मूल दास पुर माजरा थाना बहादराबाद हरिद्वार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here