सीनियर सिटीजन के लिए हरिद्वार पुलिस बन रही सहारा

0
219

 

पीयूष वालिया 

सीनियर सिटीजन के लिए हरिद्वार पुलिस बन रही सहारा

 

*अकेले रह रहे बुजुर्गों का घर घर जा कर पूछ रही हाल चाल*

 

*हर संभव मदद के लिए किए जा रहे प्रयास*

 

*कोतवाली श्यामपुर*

एसएसपी हरिद्वार श्री अजय सिंह के निर्देशन में शहर के सीनियर सिटीजनों की सहयता हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में हरिद्वार पुलिस ने अपने अपने क्षेत्र के ऐसे बुजुर्ग लोगों का डाटा एकत्र कर रही है जो अकेले रहते हैं। जिस से समय समय पर उनका हाल चाल जन सके व उनके हर संभव मदद हो सके।

 

जिसके क्रम में आज श्यामपुर चौकी लालढांग में तैनात हेड कांस्टेबल शेर सिंह द्वारा उनके क्षेत्र में रही रही बुजुर्ग महिला भगदेही देवी उम्र 88 वर्ष के मकान पर जाकर महिला का हालचाल जाना, जो काफी समय से बीमार चल रही थी।

 

उक्त पुलिस कर्मी द्वारा बुजुर्ग महिला को नारियल पानी आदि पिलाकर आश्वस्त किया कि समय-समय पर आपकी देख रेख हेतु आते रहेंगे और हर संभव मदद करेंगे।

 

बुजुर्ग महिला द्वारा पुलिस की इस पहल पर खुशी जाहिर करते हुए आशीर्वाद दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here