ई-रिक्शा का रोड मैप बढ़ाने की मांग देवेंद्र प्रजापति

0
71

पीयूष वालिया

ई-रिक्शा का रोड मैप बढ़ाने की मांग देवेंद्र प्रजापति आज दिनांक 17 9 2023 में शिवसेना की एक बैठक राज्य मंडल सचिव सतबीर सिंह राठौड़ जी के नेतृत्व में दूधाधारी चौक मोतीचूर रेलवे स्टेशन के पास संपन्न हुई जिसकी अध्यक्षता मुख्य अतिथि के रूप में आए राज्य मंडल प्रमुख उत्तराखंड देवेंद्र प्रजापति देखी वह संचालन राज्य मंडल संगठन सचिव रमेश नाथ जी महाराज ने किया बैठक में दूधाधारी राठी चौक भी कोटा क्षेत्र के सभी ई रिक्शा वालों ने भाग लिया एवं देवेंद्र प्रजापति शिवसेना के समक्ष अपनी दिक्कत परेशानियां राखी उन्होंने बताया कि हमें सिर्फ एक से दो किलोमीटर का मार्ग दिया गया है और उसे हमारे घर घर का खर्च एवं ई-रिक्शा की किस भी नहीं निकल पा रही उसके ऊपर पुलिस द्वारा हमारा उत्पीड़न किया जाता है कागज पूरे होने के बावजूद भी जबरन चालान काट दिया जाता है एवं छोटी-मोटी गलतियों पर पुलिस डंडे से बात करती है जो के यह ठीक नहीं है उन्होंने बताया कि पहले जो जमा पूंजी थी वह रिक्शा लेने में लगा दी बच्चे पैसों की किस्त बनी है मजबूरन उसके बावजूद भी हमें रेलवे स्टेशन कनखल बस अड्डे तक जाने की इजाजत नहीं दी जाती अगर यही स्थिति रही तो ई रिक्शा चौराहे पर खड़ी कर आपके हवाले करनी पड़ेगी इन सभी दिक्कतों को सुनकर शिवसेना देवेंद्र प्रजापति ने उनको आश्वासन दिया कि जल्द ही इस विषय में ट्रैफिक अधिकारी एवं आरटीओ और यदि संभव रहा तो हरिद्वार जिलाधिकारी से मिलकर समस्या जिला अधिकारी के समक्ष रखी जाएगी ई रिक्शा वालों एवं चालकों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा संचालन करते हुए महंत रमेश नाथ ने कहा कि शिवसेना उत्तराखंड के सभी क्षेत्र में बहुत अच्छी गति के साथ आगे बर्ड रही है वह आगे भी पंत प्रमुख श्री एकनाथ शिंदे जी के आदेश अनुसार मंडल प्रमुख देवेंद्र प्रजापति के नेतृत्व में बढ़नी रहेगी इसी के चलते सभी ई रिक्शा कर्मियों शिवसेना की रीति नीति से प्रभावित होकर देवेंद्र प्रजापति के नेतृत्व मे शिवसेना की सदस्यता ग्रहण की सदस्यता ग्रहण करने वालों में मुख्य रूप से उपस्थित रहे रोहतास कुमार गौर हरिदास ठाकुर सिंह राजेश कश्यप विक्रम लाल राजू सक्सेना सुंदर सिंह मनोज कुमार रजत कुमार भगत सिंह बबलू कुमार दीपक कुमार अमन कुमार अखिलेश सिंह अनिल आदि को सेना का पका पहनकर शिवसेना की सदस्यता ग्रहण कराई व इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित रहे राज्य मंडल सचिव मैदानी क्षेत्र सत्यवीर सिंह राठौड़ प्रशांत प्रजापति विधानसभा महासचिव हरिद्वार ग्रामीण नेमीचंद सैनी रामकुमार आशीष राजकुमार कुलदीप ठाकुर अनिल कुमार आदि पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here