झपट्टा मारकर कर मोबाइल फ़ोन लूटने वालों पर पुलिस ने कसा शिकंजा

0
126

पीयूष वालिया अर्चना सिंह 

 

 

 झपट्टा मारकर कर मोबाइल फ़ोन लूटने वालों पर पुलिस ने कसा शिकंजा

 

*24 घंटे के अंदर तीनों अभियुक्तों को धर दबोचा*

 

 थाना बहादराबाद –

 

   थाना बहादराबाद पर दिनांक 26/04/23 को वादी पुष्पेंद्र प्रताप सिंह पुत्र नंद जी सिंह निवासी भटपार रानी देवरिया उत्तर प्रदेश की लिखित तहरीर पर मोटर साइकिल सवार 03 व्यक्ति नाम पता अज्ञात द्वारा वादी का मोबाइल वन प्लस  छीन कर ले जाने के संबंध में  थाना बहादराबाद  मुक़द्दमा अपराध संख्या 154/23 धारा 392 आईपीसी पंजीकृत  करते हुए घटना की गंभीरता को देखते हुये तत्काल  पुलिस टीम का गठन करते हुए घटना के अनावरण हेतु  कड़ी पतारसी सुराग़रसी करते हुए  सीसीटीवी केमरों को बारीकी से चेक कर  पुलिस टीम द्वारा मोटरसाइकिल सवार तीन व्यक्ति जिनके द्वारा मोबाइल छीना गया था को कांवड़ पटरी वाले रास्ते से धर दबोचा गया गया । 

 

 

*नाम पता गिरफ़्तार अभियुक्त*

 

1. सुमित कुमार पुत्र स्वर्गीय सत्यपाल निवासी ग्राम नैतवाल सदाबाद थाना लक्सर जनपद हरिद्वार उम्र 27 वर्ष

 

2. विपिन कुमार पुत्र स्वर्गीय फूल सिंह निवासी रावलीमहदूद थाना  सिडकुल जनपद हरिद्वार उम्र 32 वर्ष ।

3. महकार पुत्र बल सिंह निवासी रावली महदूद सिडकुल जनपद हरिद्वार उम्र 21 वर्ष 

 

*बरामदगी*

1. एक अदद मोबाइल Ce2 One Plus  कंपनी 

2. घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल नम्बर UK 08 BA 0595 स्पलेण्डर

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here