पीयूष वालिया
*90 वर्ष की बुजुर्ग महिला जो बिना परिजनों को बताएं आगरा उत्तर प्रदेश से हरिद्वार आयी पुलिस ने किया उसके परिजनों के सपुर्द*
हरिद्वार में सड़कों पर घूम रही बुजुर्ग महिला को आमजन ने समझा भिक्षुक
*कानि मुकेश उनियाल द्वारा पूछताछ करने पर बुजुर्ग महिला का आगरा उत्तर प्रदेश से बिना परिजनों को बताएं हरिद्वार आने की हुई जानकारी*
दिनांक 26-07-2023 को 90 वर्षीय बुजुर्ग महिला राजवती पत्नी फौरन निवासी ग्राम राईभा थाना अच्छनेरा तहसील करावली जिला आगरा उत्तर प्रदेश अपने परिजनों को बिना बताए हरिद्वार आ गई थी।
हरिद्वार में बुजुर्ग महिला जो आंखों से देख नहीं पा रही थी सड़क पर बैठ कर चल रही थी जिसे चेतक 2 पर नियुक्त कानि0 मुकेश उनियाल द्वारा पूछताछ कर कोतवाली नगर हरिद्वार पर लाया गया जिसके सम्बन्ध में मालूमात कर उक्त महिला के आगरा उत्तर प्रदेश से आये परिजनों के सकुशल सुपुर्द किया गयाl