पीयूष वालिया
कैंसर पीड़ित बच्चे की गंगा स्नान कराने के दौरान हुई मौत
ठीक होने की आस में गंगा स्नान कराने लाए थे परिजन
हरिद्वार, 24 जनवरी। हरकी पैड़ी पर ब्लड कैंसर से पीड़ित पांच वर्षीय बच्चे को परिजनों द्वारा गंगा में डुबकी लगवाने के दौरान उसकी मौत हो जाने का मामला सामने आया है। आसपास मौजूद लोगों ने बच्चे के परिजनों से छीनकर गंगा से बाहर निकाला। लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस ने बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस बच्चे के परिजनों से भी पूछताछ कर रही है। बच्चे के पिता राजकुमार सैनी निवासी सोनिया विहार दिल्ली ने बताया कि वह फूल बेचने का काम करता है। बच्चे को ब्लड कैंसर था। उसका इलाज चल रहा था। एम्स में भी डाॅक्टरों को दिखाया। लेकिन उन्होंने घर ले जाने की सलाह दी। इसके बाद वे पत्नि शांति व बच्चे की मौसी सुधा के साथ बच्चे को हरिद्वार हरकी पैड़ी पर ले आए। गंगा स्नान कराने से बच्चे के ठीक होने की आस में उसे गंगा में डुबकी लगवायी। पुलिस का कहना है कि बच्चे की मौत पहले हो चुकी थी या गंगा में डुबोने से हुई। इस संबंध में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पूरी स्थिति साफ हो सकेगी। एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि बच्चे को ब्लड कैंसर था। दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल की रिपोर्ट मंगाकर उसे तस्दीक किया जा रहा है। बच्चे के परिजनों ने बताया है कि बच्चा पहले बातचीत कर रहा था। जब बच्चे की आवाज आना बंद हो गयी तो वे उसे हरिद्वार लेकर आए। परिजनों का कहना है कि उन्हे लगा कि गंगा स्नान कराने से वह ठीक हो जाएगा। बच्चे के शव का पोस्टमार्ट कराया जा रहा है। सभी तथ्यों की जांच की जा रही है